Re. No. MP-47–0010301

सीधी में दिनदहाड़े लूटपाट, तीन युवक घायल – जिला अस्पताल में भर्ती

सीधी में दिनदहाड़े लूटपाट, तीन युवक घायल – जिला अस्पताल में भर्ती

सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगीपुर गांव के पास टर्री में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे एक लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। करुण पाल (निवासी ग्राम महाराजपुर), बुजवासी पाल (ग्राम खजुरी) और राजेंद्र पाल तीनों युवक बाइक से महाराजपुर से सीधी की ओर जा रहे थे, तभी टर्री के पास चार अज्ञात हमलावरों ने उनकी बाइक को रोका और उन पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने पहले तीनों को बुरी तरह पीटा, फिर उनके पास रखी नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस हमले में तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, विशेषकर सिर और हाथों में। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

अस्पताल चौकी में पदस्थ एसआई रज्जू प्रसाद मांझी ने बताया कि तीनों घायल युवकों की ओर से शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह पूरी वारदात लूटपाट की नियत से की गई, जिसे सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया।


Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!