Re. No. MP-47–0010301

सीधी में गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार, जानलेवा हमले के बाद पहुंचा जेल

सीधी में गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार, जानलेवा हमले के बाद पहुंचा जेल
चरकी पहाड़ी पर मामूली विवाद के बाद युवक पर की थी फायरिंग, रीवा का रहने वाला है मुख्य आरोपी

सीधी।
कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में की गई।

क्या है पूरा मामला?
थाना कोतवाली में सोनाखाड निवासी आकाश जायसवाल उर्फ अंशु (23 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 अप्रैल की सुबह उसके दोस्त अभिषेक मिश्रा और यश पांडेय रीवा से गांव आए थे। तीनों चरकी पहाड़ी पर घूमने गए, जहां मामूली विवाद के बाद अभिषेक मिश्रा ने पिस्टल निकालकर आकाश पर गोली चला दी। गोली उसके बाएं हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गया। फायरिंग के बाद आरोपी घटनास्थल से पिस्टल उठाकर यश पांडेय के साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गया।

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी यश पांडेय को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से जेल वारंट जारी होने के बाद आरोपी को जिला जेल सीधी भेज दिया गया। अभिषेक मिश्रा की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

जांच में इनकी भूमिका रही अहम
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा के साथ उप निरीक्षक गंगा सिंह मार्को, राजमणि वर्मा, प्रधान आरक्षक रण बहादुर सिंह, आनंद शर्मा, आरक्षक बालेन्द्र सिंह और साइबर सेल के आरक्षक कृष्ण मुरारी द्विवेदी की विशेष भूमिका रही।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!