सीधी में तहसीलदार पर जानलेवा हमला: चिल्लाते रहे साहब, लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
सीधी (मध्यप्रदेश)।
रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत पटेहरा गांव में मंगलवार दोपहर एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां नायब तहसीलदार जयप्रकाश पांडे पर जानलेवा हमला किया गया। तहसीलदार पांडे सरकारी कार्य के तहत ग्राम पटेहरा में रेलवे की अधिग्रहित भूमि का सीमांकन कराने पहुंचे थे, लेकिन गांव में मौजूद कुछ लोगों ने पहले उनके चौकीदार को बंधक बना लिया और फिर पांडे पर भी हमला कर दिया।

चौकीदार को छुड़ाने पहुंचे अधिकारी बने हमले का शिकार
चौकीदार को बंधक बनाने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और जब उन्होंने चौकीदार को छोड़ने की अपील की, तो वहां मौजूद 7–8 लोगों ने उन पर लात-घूंसों, रॉड और पत्थरों से हमला कर दिया। पांडे के अनुसार, “मैं हाथ जोड़कर चौकीदार को बचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वे लोग मुझे भी पीटने लगे। उन्होंने दोनों को बुरी तरह से मारा, सिर फोड़ दिया और मोटरसाइकिल से पीछा कर दो-तीन जगह पटका।”
खून से लथपथ हालत में थाने पहुँचे, फिर अस्पताल भेजा गया
हमले के बाद पांडे किसी तरह अपनी जान बचाकर रामपुर नैकिन थाने पहुँचे, जहाँ से उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र लोनिया, दिलीप लोनिया, सनत लोनिया सहित सात–आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने जानकारी दी कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है।
SDM ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
SDM शैलेश द्विवेदी ने बताया कि यह हमला बेहद गंभीर है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।








