Re. No. MP-47–0010301

झोरा झरना में निरंतर श्रमदान, हिरन नदी के पुनर्जीवन की मुहिम को प्रशासनिक सहयोग की प्रतीक्षा

झोरा झरना में निरंतर श्रमदान, हिरन नदी के पुनर्जीवन की मुहिम को प्रशासनिक सहयोग की प्रतीक्षा

सीधी जिले के रामगढ़ नम्बर 2 में समाजसेवियों का अनवरत प्रयास, झरने की कलकल धारा को फिर से बहाने का संकल्प

सीधी।
जिले की आदर्श ग्राम पंचायत रामगढ़ नम्बर 2 में स्थित झोरा झरना, जो कि हिरन नदी का उद्गम स्थल और मुख्य जल स्रोत है, आज अतिक्रमण और उपेक्षा के चलते संकट में है। इस संकट को अवसर में बदलने की पहल ग्रामवासी कर रहे हैं—लगातार श्रमदान कर झरने को पुनर्जीवित करने का अभियान ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के नेतृत्व में जारी है।

तीन पहाड़ों के बीच बसे इस नैसर्गिक झरने की सुंदरता एक समय गांव की शान हुआ करती थी, लेकिन अब झरने की जलधारा रुक गई है, और इसका कारण है जल स्रोतों का पट जाना तथा पहाड़ियों की अवैज्ञानिक कटाई।

बचपन की स्मृतियों से जुड़ा यह झरना

समिति अध्यक्ष अमित कुमार गौतम ‘स्वतंत्र’ बताते हैं, “हमारा बचपन इसी झरने के पास बीता है। इसकी कलकल बहती धारा अब थम सी गई है, और झरने की विराट सुंदरता धीरे-धीरे सिमट रही है।” इस भावनात्मक जुड़ाव ने ग्रामवासियों को इसके पुनर्जीवन के लिए संगठित किया है।

तालाब निर्माण भी हो चुका है

पूर्व में झरने के निरंतर जल प्रवाह को देखते हुए जल संरक्षण के उद्देश्य से तालाबों का निर्माण भी कराया गया था। यह झरना ग्राम पंचायत रामगढ़ नम्बर 2 और खैरही की दक्षिणी सीमा को जोड़ता है और क्षेत्र की जल जीवन रेखा के रूप में कार्य करता है।

प्रशासनिक सहभागिता की दरकार

हालांकि ग्रामवासी स्वेच्छा से श्रमदान कर रहे हैं, लेकिन समिति का कहना है कि पंचायत, वन विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के सक्रिय सहयोग के बिना झरने को उसका मूल स्वरूप नहीं लौटाया जा सकता। प्रशासन से अनुरोध है कि वह इस प्रयास में न सिर्फ तकनीकी सहयोग, बल्कि संसाधन भी उपलब्ध कराए।

कई लोग जुड़े इस अभियान से

इस अभियान में समिति सदस्य रामजी गौतम, सोनू विश्वकर्मा, सुरेश कोल, कमलाकर गौतम समेत कई अन्य श्रमदानी नागरिकों ने भाग लिया है।


झोरा झरना की मौन होती धारा अब ग्रामवासियों की चेतना में बह रही है — बस ज़रूरत है तो प्रशासन के सहयोग की, ताकि यह धारा फिर से जीवनदायिनी बन सके।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!