Re. No. MP-47–0010301

सीधी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 66 हज़ार रुपये कीमती 6 किलो से अधिक गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

सीधी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 66 हज़ार रुपये कीमती 6 किलो से अधिक गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

सेमरिया थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

सीधी।
जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सेमरिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव तथा एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेमरिया की टीम ने 6.64 किलोग्राम गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ऐसे हुई कार्रवाई

सेमरिया थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हनुमानगढ़ निवासी शिवबालक यादव, धनिगवा रोड पर पुल के पास गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें सउनि भूपेंद्र बागरी, सउनि टी डी रावत, आरक्षक मनीष शुक्ला, अमित तिवारी व विनीत सिंह शामिल थे।

टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को दबोचा और तलाशी लेने पर बोरी में रखा 6 किलो 64 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग ₹66,400 आंकी गई है।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपी शिवबालक यादव पिता दुलारे यादव (उम्र 55 वर्ष), निवासी हनुमानगढ़ का कृत्य NDPS एक्ट की धारा 8/20 (बी) के अंतर्गत दंडनीय पाया गया। उसे मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया एवं विधिवत मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया


सीधी पुलिस की यह कार्रवाई न केवल जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि आमजन को यह संदेश भी देती है कि अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!