Re. No. MP-47–0010301

सीधी: गांजा की खेती कर रहा आरोपी गिरफ्तार, 44 पौधे और 31 हजार की जब्ती

सीधी: गांजा की खेती कर रहा आरोपी गिरफ्तार, 44 पौधे और 31 हजार की जब्ती

सीधी (जमोड़ी)। जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा की अवैध खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खेत से गांजा के 44 हरे पौधे जब्त किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹31,500 बताई गई है।

गोपनीय सूचना पर की गई कार्रवाई

जमोड़ी थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सतनरा पवाई निवासी कालिमन सिंह गोड अपने घर के सामने स्थित खेत में गांजे की खेती कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव व डीएसपी मुख्यालय गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

मौके से मिला गांजा, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर खेत की तलाशी ली तो वहां गांजा के छोटे-बड़े कुल 44 पौधे लगे पाए गए। इनका कुल वजन लगभग 3 किलो 150 ग्राम निकला जिसकी बाजार कीमत करीब ₹31,500 आंकी गई। मौके से आरोपी कालिमन सिंह गोड (उम्र 35 वर्ष), निवासी सतनरा पवाई को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने कहा – सख्ती से होगी अवैध मादक कारोबार पर कार्रवाई

गांजा की खेती को लेकर पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की रोकथाम की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। आरोपी को आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

पुलिस टीम का रहा सराहनीय योगदान

पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी उनि. दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के साथ सउनि गोविंदलाल साकेत, प्र.आर. लल्लू विश्वकर्मा, प्र.आर. अवनीश सिंह और आर. ललित मिश्रा की विशेष भूमिका रही।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!