संजय एवं बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व की संयुक्त टीमों ने उत्पात मचाने वाले हाथी का किया सफल रेस्क्यू, भेजा गया पुनर्वास केंद्र
भोपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग में उत्पात मचाने वाले एक जंगली हाथी को संजय और बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व की संयुक्त टीमों ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। यह हाथी गत दिवस उत्तर शहडोल डिवीजन से होते हुए संजय टाइगर रिज़र्व के बफर क्षेत्र में ब्योहारी रेंज में प्रवेश कर गया था। इससे पहले, हाथी के हमलों में शहडोल डिवीजन में तीन लोगों की जान जा चुकी थी, जिससे स्थानीय स्तर पर दहशत और तनाव का माहौल बन गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाथी निगरानी टीम को अलर्ट पर रखा और निरंतर ट्रैकिंग एवं रेस्क्यू की रणनीति बनाई। संजय और बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर्स के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। दोनों टाइगर रिज़र्व की विशेषज्ञ टीमों ने मिलकर हाथी की गतिविधियों का आकलन किया और रणनीतिक ढंग से उसे पाँडी हाथी शिविर तक लाने की कार्यवाही की।
लगभग दोपहर 2 बजे हाथी को सफलता पूर्वक काबू में कर सुरक्षित पाँडी शिविर पहुँचाया गया। वहां से उसे परीक्षण और पुनर्वास के लिए बांधवगढ़ हाथी शिविर भेज दिया गया है, जहाँ उसके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।
वन विभाग के अनुसार, यह रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और इसमें किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति की क्षति नहीं हुई। विभाग ने ऑपरेशन में शामिल समस्त कर्मियों की तत्परता, समर्पण और वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता की सराहना की है।








