Re. No. MP-47–0010301

सीधी में युवक लापता, आठ दिन बाद भी नहीं लगा सुराग – पुलिस की सुस्त जांच पर उठे सवाल

सीधी में युवक लापता, आठ दिन बाद भी नहीं लगा सुराग – पुलिस की सुस्त जांच पर उठे सवाल

सीधी। जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम कुर्वाह निवासी बुजेंद्र प्रजापति (22 वर्ष) बीते 8 दिनों से लापता है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट 19 मई को थाने में दर्ज कराई थी, बावजूद इसके पुलिस की तलाश अब तक नाकाम साबित हो रही है। लापरवाही से नाराज परिजन अब पुलिस प्रशासन से सीधी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

परिजनों के अनुसार, बुजेंद्र 14 मई को यूनियन बैंक अंधियारखोह से पैसा निकालने की बात कहकर घर से निकला था। दोपहर 12:30 बजे उसकी अपने भाई से आखिरी बार फोन पर बातचीत हुई थी। इसके बाद से वह लापता है। मोबाइल पर बार-बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन जवाब नहीं मिला। परिजन और रिश्तेदारों ने आसपास के इलाके में तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

थाने में रिपोर्ट दर्ज हुए भी कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पाई है। इससे परिजन बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि पुलिस की सक्रियता सिर्फ कागजों तक सीमित है, जबकि जमीनी स्तर पर ना तो तलाश तेज हुई है और ना ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज या मोबाइल लोकेशन की मदद से जांच को आगे बढ़ाया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में लगातार लापता मामलों में पुलिस की ढिलाई चिंता का विषय बनती जा रही है। युवक की सकुशल वापसी के लिए प्रशासन को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ऐसे मामलों में लोगों का भरोसा बना रहे।

परिजन अब जिला प्रशासन से गुहार लगाने की तैयारी में हैं, ताकि बेटे की सलामती का कोई सुराग मिल सके। ग्रामीणों ने भी मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द मामले में ठोस कार्रवाई करे और युवक को खोजने के प्रयास तेज करे।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!