मध्यप्रदेश के 11 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द, एडमिशन से पहले जांचना जरूरी
भोपाल | 1जून 2025
मध्यप्रदेश में बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की योजना बना रहे विद्यार्थियों के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने प्रदेश के 11 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है। ऐसे में विद्यार्थियों को किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने से पहले उसकी मान्यता की स्थिति की पुष्टि एनसीटीई की आधिकारिक वेबसाइट से अवश्य कर लेनी चाहिए।
एनसीटीई के अनुसार, जिन कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है वे तय नियमों और शर्तों का पालन नहीं कर रहे थे। खास तौर पर इन कॉलेजों ने हर वर्ष भेजी जाने वाली परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (PAR) समय पर जमा नहीं की, जो एनसीटीई के लिए एक अनिवार्य शर्त है। इसके चलते परिषद ने इन संस्थानों की मान्यता समाप्त कर दी है।
इन कॉलेजों की मान्यता हुई रद्द:
ग्वालियर:
- ऋषिकुल ग्रुप ऑफ बीएड कॉलेज, गोविंदपुरी
- फरीदा एजुकेशन सोसाइटी, सत्यदेव नगर
भोपाल:
- श्री साईंनाथ महाविद्यालय
- भोज विश्वविद्यालय (ओपन यूनिवर्सिटी) से संबद्ध तीन महाविद्यालय
रीवा:
- अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज
- नीरांचलम शिक्षा महाविद्यालय
सतना:
- स्वामी नारायण दास शिक्षा कॉलेज
सागर:
- पंडित बीडी मेमोरियल बीएड कॉलेज
- द्रोणाचार्य एकेडमी
- पंडित मेमोरियल बीएड कॉलेज
इस संबंध में एनसीटीई की पश्चिमी क्षेत्रीय समिति की बैठक में फैसला लिया गया, जिसकी पुष्टि चेयरमैन डॉ. शैलेश नारायण भाई जाला द्वारा जारी मीटिंग मिनिट्स में की गई है।
छात्रों के लिए जरूरी सलाह:
शिक्षा विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे किसी भी बीएड कॉलेज में दाखिला लेने से पहले उसकी NCTE से मान्यता की स्थिति जरूर जांचें, अन्यथा डिग्री अमान्य मानी जा सकती है।








