कुसमी पुलिस की छापामार कार्रवाई:12 किलो हरा गांजा जब्त, आरोपी फरार
सीधी (कुसमी), 14 जून | कुसमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैगवा गांव में शनिवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक मकान के आंगन से 12 किलो 300 ग्राम वजन के हरे गांजा के 10 पेड़ जब्त किए। आरोपी रामसुंदर बैगा मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी भूपेश कुमार वैश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब बैगवा गांव स्थित आरोपी के घर पर दबिश दी, तो घर के आंगन में स्थित एक कुएं के पास गांजा जैसे पौधे दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस दल ने घर की घेराबंदी शुरू की, एक व्यक्ति घर के पीछे से भागते हुए जंगल की ओर निकल गया। ग्रामीणों और परिजनों ने उसकी पहचान रामसुंदर बैगा पिता लद्दू बैगा निवासी बैगवा के रूप में की।
आंगन में उगाए गए थे गांजा के पौधे
छानबीन के दौरान पुलिस को कुल 10 गांजा के हरे पौधे मिले, जिन्हें मौके पर पंचों की मौजूदगी में उखाड़कर जब्त किया गया। सभी पौधों को सफेद कपड़े में पैक कर इलेक्ट्रॉनिक कांटे से वजन कराया गया, जो कुल 12 किलो 300 ग्राम पाया गया। जब्त किए गए पौधों की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
घटना स्थल पर मौजूद लीलावती बैगा पत्नी रामसुंदर बैगा और ग्रामीणों फूलबाई बैगा सहित अन्य लोगों ने पुष्टि की कि यह घर और कुआं रामसुंदर बैगा का ही है और वही इन गांजा के पौधों को उगाया करता था।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
कुसमी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/20(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। थाना प्रभारी भूपेश वैश ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और नशे के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
कार्यवाही में ये अधिकारी रहे शामिल
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भूपेश कुमार वैश के साथ भूपेश सिंह करचुली, दिनकर सिंह, दिनेश सिंह, रामेश्वर सिंह, कमलेश प्रजापति, अक्षय तिवारी और पंकज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








