Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24newsअंशुमान त्रिपाठी ने नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया जिले का गौरव

अंशुमान त्रिपाठी ने नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया जिले का गौरव

सीधी (जिगनहा): जिले के ग्राम जिगनहा (कुबरी) के होनहार छात्र अंशुमान त्रिपाठी ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न सिर्फ अपने माता-पिता, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। अंशुमान त्रिपाठी बरगवां थाने में पदस्थ उप निरीक्षक रामजी त्रिपाठी के पुत्र हैं।

अंशुमान पिछले दो वर्षों से नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने एक वर्ष कोटा में रहकर तैयारी की, लेकिन वहां का माहौल उन्हें रास नहीं आया। इसके बाद उन्होंने घर लौटकर स्वयं अध्ययन करते हुए परीक्षा की तैयारी की। इस वर्ष नीट परीक्षा में उन्हें बेहतर रैंक प्राप्त हुई, जिससे अब उनका चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए संभव हो पाया है।

अंशुमान ने बताया कि पहले प्रयास में उन्हें अपेक्षित रैंक नहीं मिल सकी थी और निजी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश संभव था, लेकिन आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने दूसरा प्रयास करने का निर्णय लिया। इस बार उन्होंने पूरी लगन से मेहनत कर न सिर्फ सफल हुए बल्कि अच्छी रैंक प्राप्त कर सरकारी कॉलेज में दाखिले की राह भी प्रशस्त की।

उन्होंने केंद्रीय विद्यालय, जयंत से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। अंशुमान का लक्ष्य मेडिकल क्षेत्र में ही अपना कैरियर बनाना है और वे भविष्य में एक कुशल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं।

उनकी इस सफलता पर परिवारजनों समेत क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। जगजीवन राम तिवारी, बंसगोपाल तिवारी, राजेश तिवारी, रमेश तिवारी, विनोद तिवारी, मुकेश तिवारी, सुरेश तिवारी, प्रमोद तिवारी, कमल तिवारी, रोहित तिवारी सहित समस्त संबंधियों एवं ग्रामवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!