रामपुर के संजय भारती का सहायक प्राध्यापक पद पर चयन
सतना 20 जून 2025/एमपीपीएससी 2025 की परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल कर संजय भारती गणित विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित हुए है। इसके पूर्व संजय भारती का चयन वर्ष- 2022 में आबकारी आरक्षक के पद पर हुआ था। संजय वर्तमान में जिला आबकारी कार्यालय सीधी में पदस्थ है। सतना जिले के रामपुर बघेलान निवासी संजय भारती के पिता रामाश्रय आदिवासी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर में व्याख्याता है। इनकी माता सुधा आदिवासी का निधन हो चुका है।
संजय भारती बाल्यकाल से ही एक होनहार छात्र के रूप में जाने जाते रहे हैं। उनकी मेहनत व लगन का परिणाम है कि आज वह इस मुकाम को हासिल कर पाये है। सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर बघेलान के छात्र संजय भारती ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत तथा कक्षा बारहवीं में 88 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों में शामिल रहे है। इन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज सागर से बीई एवं एमएससी मॉडल साइंस से उच्च शिक्षा ग्रहण की है। अपनी लगन और मेहनत के साथ उन्होंने पढ़ाई और नौकरी दोनों एक साथ किए है वे कभी हर नहीं माने लंबे समय तक मेहनत और लगन से तैयारी करते हुए उन्होंने पहले ही प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है। इस सफलता के लिए उनके परिजन एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है।संजय भारती ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता, भाई-बहन और शिक्षकों को दिया है। जिन्होंने इतने वर्षों तक संघर्ष के बाद भी सतत सहयोग बनाए रखा तथा उत्साह बढ़ाते रहे।








