सीधी:सीएमएचओ कार्यालय से आउटसोर्स भर्ती संबंधी दस्तावेजों को जब्त किया गया
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार तहसीलदार गोपद बनास राकेश शुक्ला द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आउटसोर्स कर्मचारियों के भर्ती से संबंधित दस्तावेजों को अवलोकनार्थ जब्त करने की कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही दस्तावेजों संबंधी एक आलमारी को सील करने की कार्यवाही की गई है।
उल्लेखनीय है कि कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सीधी द्वारा जिला अस्पताल/सिविल सर्जन/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिये कम्प्यूटर आपरेटर/डाटा एन्ट्री आपरेटर मल्टी स्कील्ड ग्रुप डी वर्कर की नियुक्ति आउटसोर्स आधार पर की गई। नियुक्तियों में मध्यप्रदेश भण्डार क्रय नियम तथा सेवा उपार्जन नियम 2015 (यथा संशोधित-2022) के अनुरूप कार्यादेश जारी होना नहीं पाया गया है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बबिता खरे को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।








