सीधी:फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित
सीधी, 19 जुलाई 2025।
रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत द्वारा गंभीर मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया है। ग्राम मल्देवा, थाना रामपुर नैकिन (जिला सीधी) के अतिबल कोल पिता भूरा कोल एवं नंदलाल कोल पिता जेठू कोल की गिरफ्तारी पर ₹30,000 के इनाम की घोषणा की गई है।
आईजी ने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति इन आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा या उनकी गिरफ्तारी हेतु महत्वपूर्ण सूचना प्रदान करेगा, उसे यह इनाम दिया जाएगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस महानिरीक्षक रीवा द्वारा मान्य होगा। अधिक जानकारी पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, रीवा से प्राप्त की जा सकती है।
चन्द्रवती और लालमणि की गिरफ्तारी पर ₹10,000 का इनाम
सीधी, 19 जुलाई 2025।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा ने ग्राम डिघौल, थाना लौर देवतालाब (जिला मऊगंज) के दो फरार आरोपियों – चन्द्रवती उर्फ तारा देवी पत्नी लालमणि विश्वकर्मा एवं लालमणि विश्वकर्मा पिता स्व. बद्री प्रसाद विश्वकर्मा – की गिरफ्तारी पर ₹10,000 के इनाम की घोषणा की है।
एसपी ने कहा कि जो भी व्यक्ति इन आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा या गिरफ्तारी से जुड़ी उपयोगी सूचना देगा, उसे इनाम दिया जाएगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाएगा। अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सीधी से प्राप्त की जा सकती है।








