Re. No. MP-47–0010301

बारिश बनी मुसीबत: कैमोर पहाड़ का मलबा गिरा सड़क पर, बीछी-हरमा मार्ग अवरुद्ध

बारिश बनी मुसीबत: कैमोर पहाड़ का मलबा गिरा सड़क पर, बीछी-हरमा मार्ग अवरुद्ध

चितरंगी क्षेत्र में भारी बारिश से पहाड़ी दरकी, यातायात ठप, वाहन फंसे

मुख्य मार्ग पर मलबा गिरने से आवागमन ठप
सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक में सोमवार सुबह करीब 7 बजे बीछी-हरमा मार्ग पर कैमोर पहाड़ का मलबा गिर गया। हादसे के बाद सड़क पूरी तरह जाम हो गई और आवागमन बाधित हो गया। यह मार्ग क्षेत्र का मुख्य संपर्क मार्ग माना जाता है।

प्रत्यक्षदर्शी पुलिसकर्मी की मौजूदगी में हुआ हादसा
बगदरा चौकी में पदस्थ आरक्षक रमेश बंसल, जो किसी मामले में हरमा गए थे, लौटते वक्त हादसे के प्रत्यक्षदर्शी बने। उनके सामने ही पहाड़ से भारी मलबा और चट्टानें सड़क पर गिर गईं। देखते ही देखते मार्ग पर मिट्टी-पत्थरों का ढेर जमा हो गया।

लगातार बारिश ने बढ़ाई मुसीबत
जिले में जून माह के दूसरे सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। चितरंगी क्षेत्र में अन्य तहसीलों की तुलना में कहीं अधिक बारिश दर्ज की गई है। शनिवार रात से जारी मूसलधार बारिश के चलते नाले उफान पर हैं और खेत-तालाबों में पानी भर गया है। बारिश का प्रभाव कैमोर पहाड़ी क्षेत्र पर भी देखा गया, जिससे पहाड़ का हिस्सा धंसक गया।

भारी वाहन फंसे, बसों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला गया
मलबा हटाए बिना सड़क से पूरी तरह यातायात चालू नहीं हो सकता। कुछ भारी वाहन मार्ग में ही फंसे हुए हैं। यात्रियों की बसों को गांव के भीतर वैकल्पिक रास्तों से निकाला जा रहा है, लेकिन भारी वाहनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

प्रशासन सक्रिय, जल्द बहाल होगा मार्ग
चितरंगी जनपद सीईओ मान सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत संबंधित अधिकारियों को तत्काल मलबा हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि “रास्ता जल्द से जल्द क्लीयर करवा दिया जाएगा।”

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!