“बीच-बचाव में गई जान: ईटा कारोबारी की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार”
सीधी। नवानगर थाना क्षेत्र के ग्राम नन्दगांव में रविवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां पति-पत्नी के विवाद में बीच बचाव करना ईटा कारोबारी छोटे कुशवाहा (55) को इतना महंगा पड़ा कि उनकी जान चली गई। शराब के नशे में धुत्त मजदूर ने लोहे की बाल्टी से कुशवाहा पर ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
कैसे हुई वारदात
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी मंगल सिंह गोंड़ (40), निवासी सरौंधा थाना जियावन, अपनी पत्नी गुड्डन के साथ मजदूरी करने नन्दगांव के ईटा भट्ठे में काम कर रहा था। वह आए दिन शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था। रविवार रात करीब 11 बजे भी वह पत्नी से झगड़ रहा था। शोरगुल सुनकर भट्ठा संचालक छोटे कुशवाहा मौके पर पहुंचे और मंगल को समझाने लगे। जब स्थिति नहीं संभली तो अन्य मजदूरों ने आरोपी का हाथ बांध दिया।
कुछ देर बाद मजदूर अपने-अपने कमरे में चले गए, जबकि कुशवाहा वहीं बैठे रहे। तभी आरोपी किसी तरह हाथ छुड़ाकर उठा और पास रखी स्टील की बाल्टी से छोटे कुशवाहा पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी फरार, पुलिस की तलाश जारी
हंगामा सुनकर मजदूर भागकर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग चुका था। घटना की सूचना मिलते ही नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी है।
विधायक पहुंचे शोक संतप्त परिवार के बीच
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक रामनिवास शाह सुबह मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की और भरोसा दिलाया कि आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा तथा सख्त सजा दी जाएगी।
पुलिस का बयान
कपूर त्रिपाठी, निरीक्षक थाना नवानगर ने बताया—
“नन्दगांव में ईटा कारोबारी की हत्या मजदूर ने स्टील की बाल्टी से की है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। घटना पति-पत्नी के विवाद में बीच-बचाव करने पर हुई।








