Re. No. MP-47–0010301

नकल रोकने पर छात्रों ने शिक्षक पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नकल रोकने पर छात्रों ने शिक्षक पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

सीधी।
जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपुर में परीक्षा के दौरान नकल रोकना एक शिक्षक को भारी पड़ गया। कक्षा 12वीं के आधा दर्जन छात्रों ने मिलकर अतिथि शिक्षक पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिक्षक को जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया गया है।

???? घटना ऐसे हुई

जानकारी के अनुसार, सोमवार को विद्यालय में हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की त्रैमासिक परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान तीन छात्र मोबाइल से नकल करने का प्रयास कर रहे थे। अतिथि शिक्षक भरत लाल तिवारी ने उन्हें रोका। इससे नाराज़ होकर तीनों छात्र अपने तीन अन्य साथियों के साथ स्कूल परिसर में घुस गए और शिक्षक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हमले में शिक्षक के सिर पर गंभीर चोटें आईं। तत्काल अन्य शिक्षकों ने पुलिस डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

???? हमलावर छात्र

घायल शिक्षक भरत लाल तिवारी ने पुलिस को बताया कि हमला करने वाले छात्र कक्षा 12वीं के हैं। इनमें अभिषेक साकेत, पवन साकेत और साहिल साकेत शामिल हैं। इनके साथ अंकुश, अंकित और आकाश ने भी हमला किया।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!