सीधी: जादू टोना के फेर में महिला की गई जान,सनकी जेठ ने कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट
हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में
मामला मझौली थाना के ग्राम बोदारी टोला का
मझौली
मझौली थाना अन्तर्गत ग्राम बोदारी में एक सिरफिरे अधेड़ द्वारा अपने छोटे भाई के पत्नी(भयाहू)को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई व आरोपी हत्या वाद मौके से फरार हो गया जिसे चंद घण्टो में ही घेराबन्दी कर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका बिट्टी पति शिवकुमार यादव 40 वर्ष निवासी ग्राम बोदारी टोला,थाना मझौली जिला सीधी अन्य दिनों की तरह आज भी 15 सितम्बर सोमवार को 11:30 बजे के लगभग बकरी चराने के लिए घर से लगे 500 मीटर की दूरी पर जंगल के तरफ गई थी जहां पहले से ही घात लगाए बैठे उसके जेठ रामकुमार उर्फ ललुआ पिता रामकरण यादव 50 वर्ष निवासी ग्राम बोदारी ने उसके गर्दन में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हालाँकि हमले के बाद भी मृतका बिट्टी द्वारा पास में ही गाय-बैल चरा रहे रामनाथ पिता गजाधर यादव को हल्ला गुहार कर मदद के लिए आवाज लगाई जो मदद के लिए दौड़ा भी लेकिन हत्यारा रामकुमार उसके तरफ भी कुल्हाड़ी दिखाकर मारने के लिए दौड़ पड़ा तब रामनाथ द्वारा भी हल्लागुहार किया गया व आरोपी हत्यारा वहां से जंगल की तरफ भाग निकला हल्ला गुहार करने पर ग्रामीण मौके पर पहुँचे लेकिन तब तक बिट्टी की सांसे थम चुकी थी।मौत के बाद परिजनों द्वारा दूरभाष से इसकी सूचना मझौली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विशाल शर्मा दलबल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे जहां स्थल पंचनामा बाद पी एम के लिए शव को भेजा गया वहीं मौके से फरार आरोपी को पुलिस द्वारा घेरा बन्दी कर बीच जंगल से पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया।

भूत प्रेत की आशंका बनी मौत की वजह
जन चर्चा की माने तो हत्यारा जेठ रामकुमार अपनी भयाहू पर जादू टोने की शंका करता था व उसी शंके पर पिछले साल उसने बिट्टी के पति व अपने छोटे भाई शिवकुमार के साथ भी मार-पीट किया था जिसमे शिवकुमार के सिर में चोंटें आईं थी जिसका बाद में गांव के सरपंच द्वारा सुलह करवाया गया था।आरोपी अपनी बेटी के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहता था व उसे शक था की यह सब उसकी भयाहू करती है जिस कारण उसने उसे मौत के घाट उतार दिया।
विशाल शर्मा थाना प्रभारी मझौली
डॉयल 112 पर सूचना मिली थी जिसे तुरन्त संज्ञान में लिया गया व मौके पर पहुंच मृतक के परिजनों व उपस्थित जनो द्वारा बताए अनुसार जादू टोने की आशंका के चलते हत्या की गई है।आरोपी को जंगल से घेरा बन्दी कर गिरप्त में ले लिया गया है पूँछताछ बाद ही हत्या का मुख्य कारण पता चल पायेगा।








