Re. No. MP-47–0010301

लाड़ली बहनों को मिलेगा भाईदूज गिफ्ट – हर महीने 1500 रुपए, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

लाड़ली बहनों को मिलेगा भाईदूज गिफ्ट – हर महीने 1500 रुपए, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

सागर।
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को इस बार भाईदूज पर मिलेगा खास तोहफा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विगत गुरुवार को सागर जिले के जैसीनगर में आयोजित जनसभा में ऐलान किया कि भाईदूज से लाड़ली बहनों के खाते में ₹1500 प्रतिमाह की राशि जमा होना शुरू हो जाएगी।

कांग्रेस पर तंज, बहनों को भरोसा

सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा – “कांग्रेसी कुछ भी कहें, लेकिन बहनों चिंता मत करो। दिवाली के बाद भाईदूज से 1500 रुपए मिलना शुरू हो जाएगा। कांग्रेसी रोते रहेंगे… और हम अपनी बहनों को पैसे देते रहेंगे… देते रहेंगे… देते रहेंगे।”
उन्होंने लाड़ली बहनों से हाथ उठाकर पूछा कि किसे लाभ मिल रहा है और कहा कि बहनें अपने पैसों का सबसे सही उपयोग परिवार, बच्चों और बुजुर्गों के लिए करती हैं।

“पैसों की कोई कमी नहीं”

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए दो टूक कहा कि विकास योजनाएं चलाने के लिए सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। “हम किसानों की जिंदगी बेहतर बनाने और लाड़ली बहनों को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। किसान भाइयों को सम्मान निधि मिल रही है और बहनों को भाईदूज से 1500 रुपए मिलना शुरू हो जाएगा।”

अवसर और मंच

सीएम मोहन यादव पंडित दीनदयाल जयंती के अवसर पर आयोजित मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान के तहत जैसीनगर विकासखंड मुख्यालय पहुंचे थे। यहां उन्होंने विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए यह बड़ी घोषणा की।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!