Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news;सिंगरौली में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सिंगरौली में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रीवा/सिंगरौली। भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए लोकायुक्त संगठन रीवा ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। सिंगरौली जिले के चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में सुपरवाइजर राजकुमार बैस का नाम भी सामने आया है।

मुआवजे के नाम पर मांगी गई थी रिश्वत

शिकायतकर्ता फूलमती सिंह, निवासी ग्राम बगैया, ने 30 सितम्बर 2025 को लोकायुक्त कार्यालय रीवा में आवेदन दिया था। उनका आरोप था कि उनके पति जयपाल सिंह की मृत्यु जून माह में सर्पदंश से हो गई थी। शासन से मिलने वाले मुआवजे के लिए डॉ. अमरजीत सिंह और सुपरवाइजर राजकुमार बैस ने 1 लाख रुपये की मांग की थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार के निर्देशन पर शिकायत का सत्यापन किया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए।

जाल बिछाकर दबोचे गए डॉक्टर

3 अक्टूबर 2025 को लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डॉ. अमरजीत सिंह को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ट्रैप दल में शामिल अधिकारी

इस कार्रवाई में निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया ट्रैप प्रभारी रहे। टीम में निरीक्षक एस. राम मरावी, प्रा.आर. मुकेश मिश्रा, सुरेश कुमार, पवन पांडे, दिलीप पटेल, शिवेंद्र मिश्रा, लवलेश पांडे तथा स्वतंत्र शासकीय गवाह शामिल थे।

लोकायुक्त की अपील

लोकायुक्त संगठन ने जनता से अपील की है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। इसके लिए लोकायुक्त रीवा से मोबाइल नंबर 98936-07619 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!