Re. No. MP-47–0010301

आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की पदयात्रा दूसरे दिन भी जारी

आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की पदयात्रा दूसरे दिन भी जारी

सरदार पटेल की एकता और आत्मनिर्भरता की भावना से प्रेरित— विधायक विश्वामित्र

सीधी। लोकसभा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की “आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा” एवं “सरदार पटेल की 150वीं यूनिटी मार्च” जिले के विभिन्न ग्रामों में दूसरे दिन भी जारी रही। यात्रा को जनसामान्य का अपार समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।

नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि यह यात्रा राष्ट्र की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता के संकल्प को सशक्त बनाने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार हो रही है, उसकी नींव लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने रखी थी।

सांसद डॉ. मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने 562 रियासतों को बिना किसी खून-खराबे के जोड़कर एक अखंड भारत का निर्माण किया। उनके त्याग, बलिदान और दृढ़ नेतृत्व के कारण ही आज भारत एकता के सूत्र में बंधा है। उन्होंने कहा कि यह दौड़ केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।

सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में सांसद डॉ. मिश्रा की पदयात्रा एक सशक्त माध्यम बन रही है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, युवा, महिलाएं और नागरिक शामिल हुए। सांसद डॉ. मिश्रा ने कुबरी से बहरी तक ‘यूनिटी मार्च’ का शुभारंभ झंडी दिखाकर किया। यात्रा के समापन अवसर पर विधायक विश्वामित्र पाठक ने एकता शपथ दिलाई, वहीं सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने सभी को नशा मुक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निर्वाण सिंह चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र परिहार, पूर्व जिला अध्यक्ष के.के. तिवारी, डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी, डॉ. विक्रम सिंह, शिवदान साकेत, डॉ. मनीला सिंह, अंजू पाठक, कंचन केसरी, कुलदीप सिंह (जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत) सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

जिला युवा अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा “मेरा युवा भारत” के माध्यम से आयोजित यह यूनिटी मार्च युवाओं में देशभक्ति, जिम्मेदारी और एकता की भावना को सशक्त बनाने का उद्देश्य रखता है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!