लाल किला मेट्रो के पास भीषण विस्फोट, 8 की मौत और 24 घायल — चारों ओर मचा हाहाकार
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली रविवार देर शाम एक भीषण धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए इस विस्फोट में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके के बाद घटनास्थल पर चारों ओर अफरातफरी मच गई। कई गाड़ियाँ धू-धू कर जलने लगीं और आसपास का इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा।
भयावह मंजर: “किसी का धड़ पड़ा था तो किसी का हाथ”
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका थर्रा उठा। आसपास की इमारतों के शीशे चटक गए और सड़कों पर भगदड़ मच गई। एक चश्मदीद ने बताया — “पास में ही मेरी दुकान है, इतनी तेज आवाज मैंने आज तक नहीं सुनी थी। लगा कि धरती फट जाएगी। लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर रहे थे, हम सब डर के मारे भागे।”
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा — “5-6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इको वैन में धमाका हुआ था। उसमें बैठे लोगों के शरीर के टुकड़े दूर-दूर तक बिखरे पड़े थे। किसी का हाथ पड़ा था, तो कहीं शरीर का दूसरा हिस्सा।”
कई वाहन जलकर खाक, जांच में जुटी पुलिस
धमाके के तुरंत बाद पुलिस, दमकल और एनएसजी की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को कई घंटे लग गए। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है। बम निरोधक दस्ता (BDDS) और फॉरेंसिक टीमें मौके से साक्ष्य जुटा रही हैं।
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (क्राइम) ने बताया कि विस्फोट एक वाहन में हुआ, हालांकि अब तक इसके कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। जांच के लिए एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
पीड़ितों का अस्पतालों में इलाज जारी
घायलों को पास के एलएनजेपी और सब्जी मंडी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन सेवाएं जारी कर दी हैं और रक्तदान की अपील की गई है।
दिल्ली सरकार और केंद्र ने जताया शोक
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।








