बीच सड़क पर युवती की गला रेतकर हत्या, मौके पर मौजूद लोग बनाते रहे वीडियो
बालाघाट- मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जिले के बैहर क्षेत्र के आमगांव फाटा पर एक युवक ने दिनदहाड़े 23 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि वारदात के दौरान मौके पर कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने घटना का वीडियो तो बना लिया, लेकिन किसी ने भी युवती को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई।
जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान आमगांव निवासी ऋतु भंडारकर (23) के रूप में हुई है। वह बैहर स्थित एक फर्नीचर की दुकान में काम करती थी और रोजाना बस से आना-जाना करती थी। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे वह बस का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी युवक बाइक से वहां पहुंचा। दोनों के बीच कुछ देर बातचीत हुई और फिर बहस शुरू हो गई। बहस बढ़ते ही युवक ने जेब से चाकू निकाला और युवती के गले पर वार करना शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी ने लगातार कई वार किए और घायल युवती सड़क पर गिर गई। इसके बाद भी आरोपी गले पर चाकू से हमला करता रहा। जब भीड़ ने पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है, तो आरोपी बोला — “पांच साल से मेरे साथ थी। अब धोखा दे रही है। मेरे खिलाफ लड़के भेजे थे, जो मुझे मारने वाले थे।”
घटना के बाद भीड़ में से किसी महिला ने आरोपी से कहा कि लड़की की जान क्यों ले रहा है, इस पर उसने जवाब दिया — “जान बच जाएगी उसकी, पुलिस बुलाओ और इसको लेकर जाओ।”
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी ने युवती के दुपट्टे से अपने खून सने हाथ पोंछे। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया और मौके से खून से सना चाकू व दोनों के मोबाइल बरामद किए हैं।
प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है
एएसपी आदर्श कांत शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। दोनों के बीच करीब पांच साल से जान-पहचान थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से युवती ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।
परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश, धरने पर बैठे लोग
वारदात के बाद युवती के परिजन और गांववाले आक्रोशित हो गए। वे बड़ी संख्या में बैहर थाने के सामने जमा होकर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को फांसी की सजा, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपी का घर तोड़े जाने की मांग की है।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा है और आरोपी से पूछताछ जारी है। इस निर्मम हत्या से पूरे बालाघाट जिले में दहशत और आक्रोश व्याप्त है।








