Re. No. MP-47–0010301

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सोहनलाल बाल्मीकि ने आज ली विधायक पद की शपथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सोहनलाल बाल्मीकि ने आज ली विधायक पद की शपथ

भोपाल-पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज सोमवार को विधायक पद की शपथ ले ली है। कमलनाथ छिंदवाड़ा से विधायक चुने गए हैं। उनके साथ छिंदवाड़ा की ही परासिया सीट से विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने भी आज शपथ ले ली है। स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने दोनों विधायकों को शपथ दिलाई। इससे पहले 18 और 19 दिसंबर को विधानसभा के 227 विधायकों ने शपथ ली थी।

विदेश दौरे पर होने के कारण कमलनाथ और सोहनलाल की शपथ नहीं हो पाई थी। आज शपथ ग्रहण के मौके पर दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, हर्ष यादव, पीसी शर्मा, आरके दोगने मौजूद रहे। कमलनाथ की गाड़ी में दिग्विजय सिंह भी साथ पहुंचे।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!