Re. No. MP-47–0010301

शादी के दौरान मेहमान बनकर आया शख्स, पलक झपकते नकदी भरा बैग लेकर हुआ फरार, दूल्हा-दुल्हन के जेवरात….

शादी के दौरान मेहमान बनकर आया शख्स, पलक झपकते नकदी भरा बैग लेकर हुआ फरार, दूल्हा-दुल्हन के जेवरात….

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में शादी समारोह के दौरान जेवरात और नकदी उड़ाने वाले शातिर चोरों का गिरोह सक्रिय है। ग्वालियर शहर में एक ऐसी ही वारदात हुई है जहां शादी की खुशियों के बीच चिंता का माहौल हो गया। मेहमान बनकर आए शख्स ने दूल्हा-दुल्हन के जेवर और पैसों से भरे बैग में हाथ साफ कर दिया। घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बतादें की ग्वालियर में सिरोल इलाके के लोटस बैंक्विट में शुक्रवार रात एक शादी समारोह का आयोजन था। परिवार के लोग खुशियां मनाने में लगे हुए थे, बची हुई तैयारियों में व्यस्त थे। इसी दौरान 18 से 20 साल की उम्र का युवक मेहमान बन कर दाखिल हुआ। स्टेज के सामने से सोने चांदी के जेवरात और नकदी सहित करीब 10 लाख रुपए का सामान से भरा बैग रखा था। मेहमान बनकर आया युवक पलक झपकते ही इस बैग को उठाकर फरार हो गया।
चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सिरोल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। ग्वालियर एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने लोगों से अपील की है की शादी समारोह के दौरान कीमती जेवरात और नकदी से भरे बैग को लापरवाह तरीके से ना छोड़े। बता दें कि देश भर में शादियों का सीजन है जिसकी वजह से बड़े-बड़े मैरिज गार्डन और होटल फुल हैं। शातिर चोर भी ऐसे आयोजनों का इंतजार करते हैं और मौका पाकर हाथ साफ़ कर देते हैं।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!