Re. No. MP-47–0010301

कुसमी और मझौली तहसील के कई गांवो में बारिश के साथ गिरे ओले,किसनो की हुई भारी छति।

कुसमी और मझौली तहसील के कई गांवो में बारिश के साथ गिरे ओले,किसनो की हुई भारी छति।

संजय गोस्वामी/सीधी जिले के कुसमी और मझौली तहसील क्षेत्र अंतर्गत कई गांवो में भरी बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे हैं, जिससे किसानों को की काफी क्षति हुई है मिली जानकारी के अनुसार भदौरा कतरवार,गोतरा टमासर रामपुर गुडुआधार ठाड़ीपाथर टमसार पोडी मे बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे हैं जिससे किसानो के घर के खप्पर नष्ट हो गये एवं किसानों के द्वारा बोई गई फसल गेहू सरसो अरहर की फसल नष्ट हो गई है यहां तक की किसानों का जीवन यापन तितिर बितिर हो गया है जिसको लेकर किसान काफी परेशान है मामले को लेकर क्षेत्रीय नेताओ के शुर एक हो गये है और उन्होंने शासन प्रशासन से किसानो की गुहार लगाते हुए अतिशीघ्र जांच कर किसानो को क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत करने की बात कह रहे हैं।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!