Sidhi: मौसम ने ली करवट,कई जगहों पर भारी ओलावृष्टि
सीधी-जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और शनिवार दोपहर बाद बदले मौसम ने आंधी तूफान सहित भारी ओलावृष्टि कर दी है। कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं और बारिश की सम्भावना बनी हुई है।
जी हाँ मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार ही जिले में मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है। शनिवार सुबह जहाँ जिले में हल्की बारिश देखी गई वही दोपहर बाद मौसम में भारी परिवर्तन हुआ रामपुर नैकिन क्षेत्र सहित दक्षिणी भाग और अन्य जगहों पर आंधी, तुफान और बारिश सहित ओलावृष्टि हो रही है। इस बेमौसम बारिश और ओले से किसानों की चिंताएं बढ़ गई है। फिलहाल अभी मौसम के मिज़ाज बिगड़े ही है और अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा








