30 लाख की पुलिया टूटी ग्रामीणों का आवागमन बाधित
सीधी- बीते सप्ताह जिले में लगातार तीन दिनों तक हुई झमाझम बारिश से कुसमी और मझौली अंचल में विकास के नाम पर मापदंड की अनदेखी कर लाखों रुपए की लागत से कराए गए निर्माण कार्यों के गुणवत्ता की पोल धीरे-धीरे खुलने लगी है। जहां पहली ही बारिश में लाखों रुपए की लागत से निर्मित पुलिया, आदि धराशाई होने लगे हैं।, वहीं तत्कालीन तकनीकी अमले की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगते नजर आ रहे है। ऐसा ही एक मामला आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत सीमावर्ती ग्राम पंचायत कुंदौर का प्रकाश में आया है। ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से कुंदौर- जनकपुर मार्ग पर मबई नदी में पुल निर्माण की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों की मांग को क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा गंभीरता से लेते हुए उक्त नदी में तकरीबन 30 लाख रुपए लागत की पुलिया की तकनीकी स्वीकृति दिलाई गई। मबई नदी में पुलिया का निर्माण कार्य करवाया गया।
… टूट गया 15 लाख का रपटा
जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत टमसार से बडगड़ई मार्ग पर नेउरा नाला में बीते सत्र 25 सितंबर 2023 को 14.99 लाख रुपए की लागत से रपटा निर्माण की स्वीकृति मिली थी।
उक्त रपटा का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा बरसात के दो माह पहले ही पूर्ण किया गया था। किंतु जिले में लगातार तीन दिनों तक हुई झमाझम बारिश के कारण उक्त रपटा क्षतिग्रस्त हो गया है।
नव निर्मित रपटा की विंग वाल टूट गई है। मैंने निरीक्षण के लिए इंजीनियरिंग को भेजा था। इंजीनियर की विस्तृत रिपोर्ट आ जाये, इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उस रपटा का भुगतान रोक दिया गया है।
ज्ञानेंद्र मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुसमी








