विस्थापितों के साथ नहीं होगा अन्याय, केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन — डॉ राजेश मिश्रा
सीधी- लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी जी से भेंट कर सिंगरौली जिले के जयंत में विस्थापन की समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।
कोयला मंत्री श्री रेड्डी से मुलाकात करने के पश्चात सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सिंगरौली जिले की कई परियोजना में कोयले के खनन का कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना से विस्थापित लोगों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होगा। सब को उचित दर पर नियमानुसार सभी प्रकार के मुआवजे व अन्य प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगे। इसी संदर्भ में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री रेड्डी से विस्तृत मांगों का पत्र ज्ञापन के रूप में सौप कर क्षेत्र वासियों की समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री जी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की प्राथमिकता हमारे लिए सर्वोपरि है। किसी के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होगा। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह , सिंगरौली भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।








