मुख्यमंत्री ने संबल योजना के तहत 557 हितग्राहियों को वितरित की 12.30 करोड़ की सहायता राशि
सीधी, 28 मार्च 2025 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित मंत्रालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत 23,162 श्रमिक परिवारों को 505 करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण किया। इस कार्यक्रम में सीधी जिले के 557 हितग्राहियों को 12.30 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
जिले में वेबकास्ट के जरिए हुआ सीधा प्रसारण
सीधी जिले में सभी जनपद मुख्यालयों एवं नगरीय निकायों में कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत सीधी श्री धर्मेन्द्र सिंह परिहार, समाजसेवी श्री विश्वबंधु धर द्विवेदी, श्री मनोज सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी श्री अशोक तिवारी, प्रभारी श्रम अधिकारी सुश्री आकांक्षा पाठक, श्रम निरीक्षक श्री इंद्रजीत सिंह, दिनेश गौतम सहित हितग्राहीगण उपस्थित रहे।
विभिन्न जनपदों को वितरित की गई सहायता राशि
संबल योजना के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सहायता राशि इस प्रकार वितरित की गई:
- जनपद पंचायत सीधी – 122 हितग्राही, 2.78 करोड़ रुपये
- सिहावल – 131 हितग्राही, 2.88 करोड़ रुपये
- कुसमी – 46 हितग्राही, 1 करोड़ रुपये
- रामपुर नैकिन – 114 हितग्राही, 2.48 करोड़ रुपये
- मझौली – 113 हितग्राही, 2.50 करोड़ रुपये
- नगर पालिका परिषद सीधी – 11 हितग्राही, 22 लाख रुपये
- नगर पंचायत चुरहट – 09 हितग्राही, 22 लाख रुपये
- नगर पंचायत मझौली – 05 हितग्राही, 10 लाख रुपये
- नगर पंचायत रामपुर नैकिन – 06 हितग्राही, 12 लाख रुपये
संबल योजना से मिल रही आर्थिक सुरक्षा
मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत श्रमिक परिवारों को आर्थिक सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत गरीब एवं असंगठित श्रमिकों के परिवारों को अर्थिक सहयोग, चिकित्सा सुविधा, शिक्षा सहायता एवं मृत्यु पश्चात अनुग्रह राशि दी जाती है।
हितग्राहियों ने जताया आभार
कार्यक्रम के दौरान लाभान्वित हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संबल योजना से उन्हें आर्थिक संबल मिला है, जिससे वे अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।








