Re. No. MP-47–0010301

शिकायतों के त्वरित निराकरण और कृषि अभियान को लेकर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने दिए सख्त निर्देश

शिकायतों के त्वरित निराकरण और कृषि अभियान को लेकर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने दिए सख्त निर्देश

सीधी, 26 मई 2025
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने सोमवार को समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतोषजनक निराकरण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता पर निराकृत किया जाए।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन की नियमित समीक्षा करें, प्रतिदिन शिकायतों के निराकरण का लक्ष्य तय करें, कोई भी शिकायत नॉन अटेण्डेड न रहे और निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतें न्यूनतम रहें। कलेक्टर ने कहा कि मई-25 की शिकायतों का निराकरण सभी विभाग A-ग्रेड में लाने का प्रयास करें तथा सीमांकन एवं भुगतान से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता दी जाए।


29 मई से 12 जून तक चलेगा विकसित कृषि संकल्प अभियान

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि 29 मई से 12 जून 2025 तक “विकसित कृषि संकल्प अभियान” का आयोजन खरीफ पूर्व सीजन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत वैज्ञानिक तकनीकों, उन्नत कृषि पद्धतियों, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन तथा किसानों द्वारा किए जा रहे नवाचारों का ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

कलेक्टर ने संबंधित विभागों व मैदानी अमले को निर्देशित किया कि अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और तय रूट चार्ट के अनुसार प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित हों।


31 मई तक ई-केवाईसी कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश

जिले में ई-केवाईसी की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि कुछ क्षेत्रों में कार्य धीमा है। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में ई-केवाईसी को प्राथमिकता पर पूर्ण करें।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा योजना के सभी हितग्राहियों के साथ-साथ सभी नागरिकों का भी ई-केवाईसी किया जाना अनिवार्य है। साथ ही अपात्र व्यक्तियों के नाम समग्र पोर्टल से हटाकर 31 मई 2025 तक अभियान के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।


प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास कार्यों में तेजी के निर्देश

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्राम रामपुर (रामपुर नैकिन), देवरी (मझौली), पटेहरा कोठार एवं तरका (सिहावल) में अधोसंरचना विकास की कार्ययोजना निर्धारित समय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी:

उपखंड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल की प्रिया पाठक, संयुक्त कलेक्टर एसपी मिश्रा, अतिरिक्त सीईओ धनंजय मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!