Re. No. MP-47–0010301

सिंगरौली: सड़क हादसे में घायल आदिवासी वृद्ध की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम

सिंगरौली: सड़क हादसे में घायल आदिवासी वृद्ध की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम

???? ब्यूरो रिपोर्ट | सिंगरौली, 19 जुलाई 2025
सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड़बहरा गांव में मोटरसाइकिल और साइकिल के बीच हुई टक्कर में गंभीर रूप से घायल आदिवासी वृद्ध की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और न्याय की मांग की।

???? हादसा शाम 5 बजे, हालत बिगड़ते ही ट्रामा सेंटर रेफर

जानकारी के अनुसार, गोड़बहरा में कल शुक्रवार शाम करीब 5 बजे मोटरसाइकिल और साइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई थी।
साइकिल सवार आदिवासी वृद्ध, निवासी तेन्दूहा गांव, को इस टक्कर में गंभीर चोटें आई थीं। घटना के बाद घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई लाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

???? इलाज के दौरान हुई मौत

ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शनिवार सुबह वृद्ध ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, वे शव को लेकर मौके पर पहुंचे और गोड़बहरा गांव के बीच सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया।

⚠️ परिजनों का गंभीर आरोप

वृद्ध के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल सवार युवक द्वारा जानबूझकर की गई टक्कर है। उन्होंने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

???? मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन

घटना की सूचना मिलते ही सरई थाना पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश देने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक चक्का जाम जारी था और परिजन एफआईआर की मांग पर अड़े हुए थे।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!