Re. No. MP-47–0010301

आज से अतिथि विद्वानों की सेवाएं अगले आदेश तक के लिए समाप्त

आज से अतिथि विद्वानों की सेवाएं अगले आदेश तक के लिए समाप्त

भोपाल- राजधानी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि विद्वानों की सेवाएं सोमवार से समाप्त कर दी गई है। विवि प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 13 मई 2024 से आगामी आदेश तक के लिए अतिथि विद्वानों को कार्य से पृथक किया गया है।

विवि के कुलसचिव शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि चार मई 2023 को विवि के विभिन्न विभागों में पदस्थ अतिथि विद्वानों को छह मई 2023 से आगामी आदेश तक आमंत्रित किया गया था।

चुनाव आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण विवि ने पत्र के माध्यम से मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा था। इसके अनुसार आठ मई 2024 को विवि को प्राप्त मार्गदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि विद्वानों को 13 मई से आगामी आदेश तक के लिए सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया ।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!