सिंगरौली- सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत डागा गडेरिया में आज दोपहर बाद एक हृदय विधायक घटना घटित हुई जहां हाईवा वाहन की चपेट में आने से पति पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनकी मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। सड़क हादसे के बाद परिजनों द्वारा चक्का जाम किया गया है और समाचार लिखे जाने तक परिजन मौके पर बने हुए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 3:00 बजे के करीब बरगवां थाना के गडेरिया में नो एंट्री के बावजूद घुसे हाईवा वाहनों द्वारा एक दम्पति को बेरहमी से कुचल दिया गया इसमें मौके पर ही मोहित सेन 22 वर्ष निवासी बरगवां एवं उनकी पत्नी अंजना सेन की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि उनके साथ मौजूद रही मासूम बच्ची घायल हो गई है जिसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा शव उठाने से मना कर दिया गया है और मौके पर प्रदर्शन कर रहे हैं उनका कहना है कि बाईपास होने के बावजूद भारी वाहन भीड़भाड़ वाले सक्रिय रास्तों से गुजरते हैं जिससे आए दिन ऐसी घटनाएं होती हैं।

परिजनों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि मृतक मोहित सेन हाल ही में एनटीपीसी में काम ज्वाइन किया था जबकि उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर चलाती थी मृतक दंपति के छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं जिनका आप कोई रखवाला नहीं बचा है। परिजनों द्वारा पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि घटना के बाद मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है और मृतक युवक के पिता को थाने में ले जाया गया है जबकि स्थानीय प्रतिनिधियों पर भी ग्रामीण एवं परिजनों का आक्रोश जमकर फूट रहा है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि महापौर रानी अग्रवाल द्वारा फोन नहीं उठाया जा रहा है और मौके पर कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा है आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं जिससे आप लोगों का जीवन जीना मुहाल हो गया है। परिजनों द्वारा न्याय की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है।









