दबंगों ने रोका रोजगार सहायक के घर का सार्वजनिक रास्ता
– पत्थर रख किया मार्ग बाधित, तहसील में सौपी शिकायत
सीधी जिले के ऐठी पंचायत के रोजगार सहायक और उसके परिवार का रास्ता गांव के ही यादव परिवार द्वारा रोक दिया गया है। फरियादी द्वारा जगह-जगह इसकी फरियाद की गई लेकिन रास्ते का निराकरण नहीं हो सका है। यादव परिवार द्वारा सरकारी जमीन पर बने सार्वजनिक रास्ते पर अस्थाई झोपड़ी बना दी गई है और पत्थर रखकर रास्ते को रोक दिया गया है जिसके कारण कई परिवारों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। उक्त मामले में राजस्व विभाग के अंतर्गत प्रकरण चल रहा है लेकिन लंबी लिखा पढ़ी के बाद भी निराकरण नहीं हो सका है। 
मामले के संबंध में रोजगार सहायक विजय मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि छोटेलाल यादव पिता निचकू यादव, जमुना प्रसाद यादव, गेदलाल यादव, तोरणलाल यादव, राजन यादव, श्यामवती यादव सभी निवासी ग्राम ऐठी थाना चुरहट तहसील गोपद बनास जिला सीधी होकर भूमिस्वामी है जिनके पास रहने एवं कृषि करने के लिए पर्याप्त भूमियां स्थित है। फिर भी इनके द्वारा ग्राम ऐठी तहसील गोपद बनास की बीट नम्बर 1158 से लगी हुई भूमि जो राजस्व व वन भूमि के सीमा पर है। जिससे होकर गांव के लोगो को आने जाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सडक मार्ग तैयार कराया गया है। जिससे होकर गांव के सैकड़ों रहवासी आते जाते है एवं उनका निकार निस्तार है। लेकिन इन सब के द्वारा रास्ते को रोक दिया गया है। आवेदक विजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आपत्ति करता अपराधिक प्रवृत्ति के लोग है। जिनके विरूद्ध कई आपराधिक मामले पंजीबद्ध है। इनके द्वारा आये दिन उक्त मार्ग को अवरूद्ध कर दिया जाता है। सडक पर अस्थाई झोपडी निर्मित कर ली गई है। इससे ग्राम के रहवासियों का निकार निस्तार व आवागमन प्रभावित है। बार-बार इस बात को लेकर शिकायत राजस्व हमले में की गई है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है आवेदक द्वारा बताया गया कि पटवारी की सह पर इन लोगों के द्वारा उक्त रास्ते को बंद कर दिया गया है इनके द्वारा जमीन को पट्टे की बताया जा रहा है जबकि उक्त जमीन सरकारी है जिसके सरकारी दस्तावेज भी मौजूद है लेकिन राजस्व अमले की निष्क्रियता के चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनके द्वारा आज एक बार फिर से तहसील कार्यालय में उक्त मार्ग का अतिक्रमण हटाने और रास्ते को बहाल करने की फरियाद की गई है और ग्राम ऐठी स्थित बीट 1158 से लगी हुए मध्य प्रदेश शासन राजस्व की भूमि पर स्थित झोपडी एवं पत्थर को हटाया जाकर मार्ग खुलवाये जाने की मांग की है।








