Re. No. MP-47–0010301

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

मामला शासन चौकी अंतर्गत रामकिशन फिलिंग स्टेशन के समीप का

संदीप श्रीवास्तव।
सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के सासन चौकी अंतर्गत रामकिशन फिलिंग स्टेशन के पास जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत कराया तथा दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर मामले का शांत कराया।

मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी जमीन पर एक रजक परिवार का कब्जा था। राजू रजक की पुत्री ने आरोप लगाया है कि जब वह घर पर अकेली थी उसी दौरान सरपंच रामलल्लू शाह वहां पर आये और उसके साथ बदसलूकी करने लगे और लड़की के साथ मारपीट की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके पश्चात मामला पूर्व सरंपंच राधिका वैश्य के पास पहुंचा और इसी बात को लेकर वर्तमान सरपंच रामलल्लू वैश्य और पूर्व सरपंच राधिका वैश्य के बीच तू-तू, मै-मै शुरू हुयी और बात मारपीट तक पहुंच गयी। इसी मारपीट में वर्तमान सरपंच रामलल्लू वैश्य घायल हो गये जिन्हें परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार जारी है। सूचना पर सासन चौकी पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराने का प्रयास किया परन्तु मामले की गंभीरता को देख वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व कई थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाइस देते हुये मामले को शांत कराया।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!