Re. No. MP-47–0010301

Sidhi News : रास्ता खुलवाने नगर पालिका के वार्ड वासियों ने सोप कलेक्टर को आवेदन

रास्ता खुलवाने नगर पालिका के वार्ड वासियों ने सोप कलेक्टर को आवेदन

 

नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 10 उत्तरी करौंदिया मरीजों स्कूल के सामने रहने वाले कॉलोनी वासी 3035 परिवारों द्वारा आम रास्ता खुलवाने को लेकर कलेक्टर को आवेदन सोप है उन्होंने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति विशेष द्वारा लंबे समय से प्रचलित रास्ते को बंद कर दिया गया है जिससे यहां आने जाने वालों को रास्ते की समस्या उत्पन्न हो गई है।

कलेक्टर को आवेदन देते हुए कालोनी के लोगों ने बताया है कि हम सभी मोहल्लावासी दक्षिण करौदिया वार्ड क्र० 10 मारिशन स्कूल के सामने उत्तर दिशा में आवास बनाकर रह रहे है। मारिशन स्कूल के ठीक सामने मुख्य सड़क से आम रास्ता उत्तर दिशा की ओर मोहल्ले में जाता है, जहाँ 30 से 35 आवासीय मकान बने हुये है, जिसमें सभी निवासरत है। यह आम रास्ता लगभग 40 वर्षों से प्रचलित है।

जिसे विनय सिंह चौहान दक्षिण करौदिया निवासी द्वारा दिनांक 26-12-2023 को आम रास्ते को तार की बाड़ी से अवरुद्ध कर दिया गया है तथा तार की बाड़ी से जिनके मकान का मुख्य द्वार आम रास्ते में खुलता है, उनके मुख्य द्वार भी बन्द कर दिये गये है जिससे लोग अपने-अपने घरो में बन्धक के रूप में रह रहे है तथा मोहल्लावासी भी अपने मोहल्ले में बंधक हो गये है। उत्तर-दिशा से दक्षिण दिशा की ओर जाने वाला आमरास्ता जो मुख्य सड़क सीधी-रीवा मार्ग में पहुँचता है जिसे तार की बाड़ी द्वारा अवरूद्ध कर दिये जाने के कारण मुख्य मार्ग में नही पहुँच पा रहे है। मोहल्लावासियो के लिये इसके अतिरिक्त् मुख्य सड़क में पहुँचने के लिए कोई मार्ग नही है।

लोगों ने आवेदन सौपते हुए कलेक्टर सीधी से अवरूद्ध किये गये आम रास्ते को खुलवाने की मांग की गई है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!