Re. No. MP-47–0010301

शिवराज ने लगाया जनता दरबार, शिकायत लेकर पहुंचे तीन सौ से अधिक लोग…

 शिवराज ने लगाया जनता दरबार, शिकायत लेकर पहुंचे तीन सौ से अधिक लोग…

भोपाल-  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने अपने पद से इस्‍तीफा देने के बाद आज पहली बार जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्‍याएं सुनने के साथ ही स्कूली बच्चों को सफलता पाने के सूत्र भी बताए।

पूर्व मुख्यमंत्री के जनता दरबार में करीब 300 से अधिक लोग अपनी समस्याओं के साथ सीएम से मिलने पहुंचे।जहां उनके गृह जिले बुधनी की एक महिला ने रेत माफिया और SDM पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।

पीड़ित महिला ने बताया कि गांव में रेत माफिया आंतक मचा रहे है। घाट पर जाने के रास्‍ता है, लेकिन रेत माफिया 10 किलोमीटर का फेर बचाने के लिए खेतों को खराब कर रहे हैं और हमारी जमीनों से डंपर निकालते हैं। जिससे खेत खराब होने के साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। बता दें पीडित किसान महिला सीएम के पैतृक गांव जैत से 2 दो किमी दूर नारायणपुर की रहने वाली है।

 

महिला के साथ आए अन्‍य किसानों ने कहा कि अधिकारी रेत माफिया की मदद करते हैं, जिससे उनके हौसले बुलंद होते जा रहे। वे धामकी देते हैं कि अगर काम में बाधा डाली तो अच्छा नहीं होगी।

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान एक दिन पहले बुधवार को ही नए आवास बी-8, 74 बंगले पर शिफ्ट हुए हैं। उन्होंने कहा था कि वे रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बंगले पर आम लोगों से मुलाकात करेंगे। गुरुवार को पहले दिन जनता दरबार में 300 से ज्यादा लोग पहुंचे। इनमें बीजेपी कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे शामिल थे।

 

पूर्व सीएम से मिलने के लिए स्कूली बच्‍चे भी पहुंची। इस दौरान उन्‍होंने बच्‍चों को सफलता पाने का का सूत्र बताते हुए कहा- आप सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी। जो मेहनत करता है, वह लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेता है। उन्‍होंने बच्‍चों को सफलता पाने के सूत्र बताए।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!