Re. No. MP-47–0010301

Sidhi:उत्कृष्ट विद्यालय की दो छात्राएं राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु चयनित

उत्कृष्ट विद्यालय की दो छात्राएं राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु चयनित

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी की दो छात्राओं कुमारी प्रिया सिंह एवं कुमारी भावना वर्मा का चयन 67वी राष्ट्रीय शालेय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता गुजरात के अहमदाबाद शहर में 11 से 14 जनवरी के मध्य खेली जाएंगी। विदित रहे कि इस वर्ष राज्य स्तरीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता 10 से 15 अक्टूबर के मध्य सीधी जिले में आयोजित की गई थी जिसमे इन छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन के फलस्वरूप राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया है। चयनित छात्राओं की प्री-नेशनल कोचिंग मध्यप्रदेश शालेय दल के साथ ग्वालियर में 4 से 8 जनवरी के मध्य रखी गई है जिसमे ये छात्राएं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने से पूर्व प्रतिष्ठित कोच के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। विदित रहे कि उत्कृष्ट विद्यालय सीधी हमेशा से ही उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के साथ-साथ विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के लिए प्रदेश में उच्च स्थान रखता आया है। इस उपलब्धि ने विद्यालय को खेल विधा में भी प्रदेश भर के विद्यालयों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा कर दिया है। इस उपलब्धि के मिलने पर विद्यालय के साथ-साथ पूरे जिले में हर्ष की लहर व्याप्त है। छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के चेयरमैन और जिला कलेक्टर साकेत मालवीय, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. पीएल मिश्रा, जिला खेल अधिकारी जगदीश सिंह, विद्यालय के प्राचार्य एसएन त्रिपाठी, विद्यालय के पीटीआई हरिशंकर पांडे, श्रीमती कीर्ति सिंह सहित सभी शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई संदेश प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!