Sidhi news:तुर्रा पहाड़ में पिकनिक मनाने गया युवक नहर में डूबा
रात होने के कारण डूबे युवक की नहीं शुरू हो पाई तलाश
सीधी-सिटी कोतवाली अंतर्गत इंद्रानगर निवासी एक युवकव युवती नए वर्ष पर पिकनिक मनाने कमर्जी थाना अंतर्गत तुर्रा पहाड़ गए थे, जहां वाणसागर नहर के किनारे दोनो बैठे थे, अचानक युवक का पैर फिसलने से वह नहर में गिरकर डूब गया, जिसकी तलाश अभी तक नहीं हो पाई है। घटना सोमवार की शाम करीब 5 बजे की है।
बताया गया कि इंद्रानगर निवासीउदय वर्मा पिता रवि वर्मा (18) व एक युवती (18) निवासी इंद्रानगर पिकनिक मनाने बाइक से तुर्रा पहाड़ गए थे, पहाड़ के नीचे यूपी बिहार वाणसागर नहर में युवक डूब गया। शाम करीब 6 बजे युवती कमर्जी थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। किंतु रात हो जाने के कारण पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू नहीं कर पाई है, आज मंगलवार की सुबह से डूबे युवक की तलाश शुरू की जाएगी।








