Re. No. MP-47–0010301

सीएमएचओ कार्यालय में कलेक्टर ने की तालाबंदी,जारी किया शोकाज….

सीएमएचओ कार्यालय में कलेक्टर ने की तालाबंदी,जारी किया शोकाज….

सीधी- कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा मंगलवार को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहां शाखाओं से कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने में किसी भी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। सभी कार्यालय अपने निर्धारित समय पर संचालित होंगे। नागरिकों को समय से सेवाएं मिलें, उन्हें किसी भी प्रकार का भटकाव नहीं हो।

जी हाँ जिले कि स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से नहीं छुपा है आए दिन इनकी कारगुजारियों के किस्से सार्वजनिक होते रहते हैं जिनके पीछे कही न कही स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों कि अनदेखी मानी जाती है और आज इनकी पोल जिला कलेक्टर के सामने खुल गई जिसके बाद कलेक्टर साकेत मालवीय ने वह किया जिसकी किसी को उम्मीद ही नहीं थी।

दरअसल जिला कलेक्टर साकेत मालवीय आज दोपहर अचानक से स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमएचओ दफ्तर के औचक निरीक्षण पर पहुचे जहां उन्होंने देखा कि दफ्तर की शाखाओं में केवल कुर्सियां है कर्मचारी नहीं फिर क्या कलेक्टर ने ताले मगवाकर करीब डेढ़ दर्जन कमरो की तालाबंदी कर दी और मौजूद सीएमएचओ से सभी कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट तलब करवाया।

सीएमएचओ दफ्तर पहुंचे कलेक्टर साकेत मालवीय ने देखा कि कार्यालय में बने ज्यादातर कमरे जिनमें अलग-अलग शाखाएं संचालित होती हैं। वहां कर्मचारी ही नहीं है जिसके बाद उन्होंने ताले मंगवा कर सभी कमरों में ताले जड़ दिए और कहा कि बिना मेरी इजाजत के यह ताले नहीं खुलने चाहिए। हैरत की बात है कि एक साथ सभी कमरों के कर्मचारी कहां गए यह कोई नहीं बता सका लेकिन ऑफिस टाइम पर खाली कुर्सियों को देखकर कलेक्टर ने आज यह कार्यवाही की। सूत्रों कि माने तो कलेक्टर की कार्यवाही के बाद अपनी कुर्सियों से नदारद रहे समस्त कर्मचारी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे जहां कलेक्टर ने सभी से उनको मिले दायित्व और कार्य के बारे में पूछताछ की गई और सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!