Re. No. MP-47–0010301

तालाब के समीप मिला नवजात शिशु का शव, क्षेत्र में पसरा सन्नाटा

 तालाब के समीप मिला नवजात शिशु का शव, क्षेत्र में पसरा सन्नाटा

मामला नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदगांव मैं नवजात शिशु के शव मिलने का

संदीप श्रीवास्तव।
सिंगरौली। सिंगरौली जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के नंदगांव तालाब के पास शुक्रवार को एक नवजात शिशु शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।

बता दें कि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज अल सुबह जब गांव के लोग सड़क पर टहलने के लिए निकले तो उन्होंने नंदगांव तालाब के पास मृत अवस्था में एक नवजात शिशु को देखा इसके बाद तत्काल ही उन्होंने नवानगर थाना पुलिस को सूचना दी। जहां सूचना पाकर नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने एक टीम भेज कर शव को अपने कब्जे में लिया तथा मौके पर ही मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है और इस पूरे मामले पर छानबीन शुरू कर दी है। इस दौरान स्थानीय लोगों का कहना था कि किसी निर्मोही मां ने अपने नवजात बच्चे को यहां पर फेंक दिया है जिससे यह प्रतीत होता है कि यह मां कितनी निर्दय है फिलहाल इस पूरे मामले पर नवानगर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!