Re. No. MP-47–0010301

जिले में अवैध खनिज परिवहन पर हुई कार्यवाही,तीन वाहन हुएं जप्त

जिले में अवैध खनिज परिवहन पर हुई कार्यवाही,तीन वाहन हुएं जप्त

 

 सिंगरौली- खनिज अधिकारी ए.के. राय, सहायक खनिज अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला एवं खनिज सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह द्वारा सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त रूप से जिला  सिंगरौली अन्तर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु दिनांक 05/01/2024 को जांच के दौरान तहसील सरई अन्तर्गत ग्राम भरसेण्डी में वाहन क्रमांक MP66H2191 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त किया गया है तथा स्थान-निवास में वाहन क्रमांक MP53HA2318 को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस चौकी निवास परिसर में खड़ा किया गया है।

इसी क्रम में स्थान – सरई में बिना नम्बर एक ट्रेक्टर को
खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना- सरई परिसर में खड़ा किया गया है।

खनिज अधिकारी ए.के. राय ने बताया कि कुल 03 वाहनों के विरूद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन, तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही हेतु कलेक्टर सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा और इसी तरह कार्रवाई अवैध खनिजों के माफियाओं पर लगातार जारी रहेगी।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!