पूर्व सीएम शिवराज से मिले बम्हनी के प्राचार्य सतीश कुमार पांडेय
सीधी-शासकीय हाई स्कूल बम्हनी के प्राचार्य सतीश कुमार पांडेय 4 जनवरी को मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निज निवास में सौजन्य भेंट कर शासकीय हाई स्कूल बम्हनी को हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी में उन्नयन हेतु आदेश जारी करने हेतु निवेदन किया गया तथा कहा गया कि हायर सेकेंडरी में उन्नयन हेतु संपूर्ण मापदंड विद्यालय पूर्ण कर रही है एवं उन्नयन हेतु प्रक्रिया भी पूर्ण है केवल आदेश जारी होना बाकी है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल आदेश जारी कराने के लिए आश्वासन दिया गया। बता दें कि श्री पांडेय विद्यालय के प्रति निरंतर समर्पण भाव से कार्य करते हुए जन प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से निरंतर संपर्क कर विद्यालय हित में कार्य करते हैं। श्री पांडेय से चर्चा के दौरान जानकारी प्राप्त हुई की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं स्कूल शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन राव उदय प्रताप सिंह से मुलाकात कर विद्यालय हित में चर्चा की जानी थी किंतु मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री मुख्यालय से बाहर होने के कारण मुलाकात नहीं हुई। भविष्य में मुलाकात कर विद्यालय की समस्याओं के बारे में चर्चा करने की योजना मन में है। सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक का आगमन भोपाल से 5 जनवरी को सीधी होगा। विद्यालय के स्टाफ सहित विधायक से मुलाकात कर विद्यालय की समस्या एवं व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा कर उन्हें अवगत कराया जाएगा। निश्चित ही विधायक शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी अग्रसर हैं, निश्चित ही विद्यालय की समस्या एवं व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पूरा प्रयास करेंगी। श्री पांडेय आगे बताते हुए कहा कि मेरा प्रयास रहता है कि अपने वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर और उनके मार्गदर्शन में ही छात्र हित, विद्यालय हित, समाज हित एवं राष्ट्रीय हित में कार्य करने के लिए संकल्पित रहूं इसी उद्देश्य के साथ निरंतर अपने वरिष्टों से संपर्क में रहता हूं और उनका मार्गदर्शन प्राप्त करता रहता हूं जिससे मुझे कार्य करने में संबल प्राप्त होता है।








