Re. No. MP-47–0010301

आज से हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे जिले के कई स्कूल, जानिए कारण

आज से हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे जिले के कई स्कूल, जानिए कारण

जबलपुर-शिक्षा विभाग जिले के 83 स्कूलों को बंद कर रहा है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों ने दाखिला ही नहीं लिया है। लिहाजा, आज सोमवार से इन स्कूलों को हमेशा के लिए बंद किया जा रहा है।दरअसल शिक्षा विभाग के पोर्टल में मशक्कत के बाद ऐसे स्कूलों की खोजबीन की गई जहां बच्चों की दर्ज संख्या काफी कम है। इस खोजबीन में 82 स्कूल सामने आए जिनमें छात्रों की संख्या अंगुलियों में गिने जाने लायक है। खास बात यह कि सभी स्कूल कक्षा पहली से दसवीं तक के हैं।जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने सभी विकास खंड अधिकारी, प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों का वास्तविक सत्यापन किया गया जाए। सात दिनों के भीतर सत्यापन करने वाली टीम में बीईओ, बीआरसी, संकुल प्राचार्य के अलावा संबंधित जन शिक्षक भी शामिल रहेंगे।

डीपीसी योगेश शर्मा ने कहा कि दस स्कूलों को सोमवार से बंद करने का आदेश दिया गया है। शेष दसवीं तक की कक्षा के 72 स्कूलों की जांच करने के बाद निर्णय होगा।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!