Re. No. MP-47–0010301

तेंदुए की सवारी पड़ी भारी न्यायालय ने आरोपियों को भेजा जेल

तेंदुए की सवारी पड़ी भारी, न्यायालय ने आरोपियों को भेजा जेल

 

देवास-  जिले में विगत तेंदुए की सवारी करना कुछ लोगों को भारी पड़ गया न्यायालय ने दो आरोपियों को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत  दर्ज प्रकरण में उन्हें जेल भेज दिया गया है

दरअसल देवास जिले के इकलेरा माताजी गांव के पास पिछले साल अगस्त माह के अंत में तेंदुए के आने से हड़कंप मच गया था। बीमारी की हालत में सुस्त तेंदुए को देख ग्रामीणों ने इसकी सवारी कर डाली थी और साथ में सेल्फी भी ली थी। इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो पर जमकर बहुप्रसारित हुआ था।

तेंदुआ गंभीर बीमारी से करीब चार माह के उपचार के बाद ठीक तो हो गया, परन्तु अब तक शिकार नहीं कर पा रहा है। इधर तेंदुए की सवारी करने और हांकने के मामले में दो आरोपितों को टोंकखुर्द न्यायालय ने जेल भेज दिया है। वन मंडल अधिकारी ने बताया कि इकलेरा माताजी में घायल अवस्था में विगत माह में तेंदुआ पाया गया था।उस दौरान कुछ लोगों द्वारा तेंदुआ को हांकने, सवारी करते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ था। वीडियो के आधार पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की शिनाख्त की गई। जांच के दौरान आरोपित पंकज पाटीदार और अंकित चौधरी को गिरफ्तार किया गया और टोंकखुर्द न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!