Re. No. MP-47–0010301

PM-JANMAN:प्रधानमंत्री मोदी आज एक लाख लाभार्थियों को जारी करेंगे पहली किस्त

PM-JANMAN:प्रधानमंत्री मोदी आज एक लाख लाभार्थियों को जारी करेंगे पहली किस्त

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (PM-JANMAN) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी पीएम-जनमन के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे।

पीएम-जनमन की कब हुई शुरुआत?

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 नवंबर, 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर अंतिम छोर पर मौजूद अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पीएम-जनमन की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि पीएम-जनमन के तहत सरकार आदिवासी समूहों और आदिम जनजातियों तक पहुंचेगी।

लगभग 24,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ पीएम-जनमन नौ मंत्रालयों के माध्यम से 11 अहम हस्तक्षेपों पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों तक बेहतर पहुंच मुहैया कराना है ताकि पीवीटीजी की सामाजिक आर्थिक स्थितियों में सुधार लाना है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!