Re. No. MP-47–0010301

Mp cm:मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बनाया रामलला के लिए लड्डू, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर

Mp cm:मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बनाया रामलला के लिए लड्डू, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर

उज्‍जैन- प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज कारीगरों के साथ लड्डू बनाते देखे गए। लड्डू बनाने का फोटो उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए लिखा कि सियावर रामचंद्र की जय

दरअसल महाकाल मंदिर की ओर से अयोध्‍या में 22 जनवरी को होने वाले राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 5 लाख लड्डू भेजे जाएंगे। इसी क्रम में आज सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में चिंतामन लड्डू निर्माण इकाई का अवलोकन कर आवश्‍यक निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री ने स्‍वयं लड्डू निर्माण में कारीगरों का हाथ बंटाया और लड्डू की पैकिंग भी की।https://www.facebook.com/share/v/iwUs9MumdM7Xytv4/?mibextid=qi2Omg

सीएम ने अपने एक्‍स हैंडल पर लिखा – सियावर रामचंद्र जी की जय! आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकाल की नगरी उज्जैन से अयोध्या भेजे जा रहे 5 लाख लड्डुओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं लड्डू पैक कर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!