कैपिटल जोन में ठेकेदार परेशान, डेढ़ साल से नहीं हुआ है भुगतान
-हफ्ते भर का दिया अल्टीमेटम नहीं करेंगे कोई काम, बाकी है 45 करोड़ का भुगतान
भोपाल- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कैपिटल जॉन यानी की चार इमली, 45 बंगले, 74 बंगले, शिवाजी नगर और श्यामला हिल्स क्षेत्र में काम करने वाले ठेकेदार परेशान है करण की पिछले डेढ़ साल से इनका 45 करोड रुपए का भुगतान पीडब्ल्यूडी ने नहीं किया है इस एरिया में करीब 70 ठेकेदार सरकारी बंगलो में मेंटेनेंस का काम करते हैं जो अब बेहद परेशान है।
यह भी पढ़े…
थाने में पहुंचे नाराज विधायक,थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन अटैच
इन ठेकेदारों ने उन सभी बगलो में काम किया हैं, जिनमें पीडब्ल्यूडी के कहने पर मंत्रियों, विधायकों और हाल ही में भोपाल पदस्थ किए गए अफसरों ने मेंटेनेंस का काम करवाया है। लेकिन अब परेशान ठेकेदारो ने चेतावनी दी है कि यदि हफ्तेभर के अंदर भुगतान नहीं हुआ तो कैपिटल जोन में काम करना बंद कर देंगे। सोमवार को इन कांट्रैक्टर्स ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ (ईएनसी) शालीगराम बघेल को एक ज्ञापन भी सौंपा।
यह भी पढ़े…
Bus accident:ब्यौहारी रोड़ पर बस हादसा,12 हुए घायल, एक की हालत गंभीर
सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि हम छोटी पूंजी वाले कॉन्ट्रैक्टर हैं। बाजार से उधार लेकर या बैंक के ब्याज से काम करते हैं। करीब सालभर से हमारा भुगतान नहीं हुआ है, जो करीब 45 करोड़ रुपए है। कई बार निवेदन करने के बाद भी ये भुगतान नहीं हो पाया है। कॉन्ट्रैक्टर जितेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि अगले हफ्तेभर के भीतर यदि पीडब्ल्यूडी ने भुगतान नहीं किया तो कैपिटल जोन में कोई भी काम नहीं किया जाएगा। यानी चार इमली, 45 बंगले, 74 बंगले, शिवाजी नगर और श्यामला हिल्स क्षेत्र में बने सरकारी क्वार्टर या बंगलों में मेंटेनेंस के काम बंद कर दिए जाएंगे।








