Re. No. MP-47–0010301

निजी स्कूल प्रबंधकों की मनमानी अभिभावकों पर पड़ रही भारी : जय सिंह राजू

निजी स्कूल प्रबंधकों की मनमानी अभिभावकों पर पड़ रही भारी : जय सिंह राजू

सीधी-निजी स्कूलों में गणेश पट्टी कलर या किताबें खरीदने के लिए दुकान चिन्हित है जिसकी वजह से अभिभावकों की जेब ढीली पड़ रही है और जिला स्तर पर निजी स्कूलों पर फीस कॉपी किताब व गणवेश की मॉनिटरिंग करने के लिए बनाई गई समिति कार्यवाही करने के बजायपरहेज करती है यह बातें वरिष्ठ सपा नेता जयसिंह राजू ने अपने विज्ञप्ति में कहा की जिस प्रकार शिक्षा के नाम पर निजी स्कूलों की लूटजारी है तो शिक्षा विभाग ध्यान देने के बजाय निजी स्कूलों को लूटने का सर्टिफिकेट दे रखा है इस तरह देखा जाए तो सरकारी स्कूलों में शिक्षा के नाम पर जो हो रहा है वह जग जाहिर है आखिर अभिभावक करें तो क्या करें कहां अपने बच्चों को भेजें जहां सस्ती सुलभ और टिकाऊ शिक्षा मिल सके जिससे बच्चों का भविष्य सुधर सके शिक्षा विभाग है तो ध्यान देने की बजाय मूकदर्शक बना हुआ है और बराबर अभिभावक चाहे वह निजी स्कूल हो चाहे सरकारी स्कूल हो शिक्षा के नाम पर बच्चों को भेजें तो कहां भेजें यह ध्यान देने की शिक्षा विभाग को जरूरतहै आए दिन शिक्षा विभाग के कारनामे

बराबर सुर्खियों में रहते हैं वहीं दूसरी ओर निजी स्कूलों में लगी बस आटोबच्चों को जानवरों की तरह ठूस ठूस कर ले जाती हैं आए दिन हो रही घटना इनका प्रमाण है राजू ने कहा कि शिक्षा विभाग की तानाशाही इसी तरह रही तो समाजवादी पार्टी जन आंदोलन शुरू करेगी औरगिरते हुए शिक्षा ग्राफ को बचाने का प्रयास करेगी नहीं तो शिक्षा विभाग की मेहरबानी से चल रही निजी स्कूल सुधार करें बेहतर यही होगा और शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूलों में चल रही शिक्षा और मध्यान भोजन पर भी ध्यान देने की जरूरत है

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!